RAS प्री 2 फरवरी को, आवेदन में आज से संसोधन शुरू
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 ( RAS PRE EXAM 2024 ) का आयोजन 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया है।
परीक्षा के आवेदकों को पांच से 11 दिसंबर तक आवेदन में संशोधन का मौका दिया गया है। इस दौरान अभ्यर्थी अपने नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्मतिथि और लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकते हैं।
अगर अभ्यर्थी संशोधन करना चाहता है तो अभ्यर्थी को इसके लिए ₹500 का शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके संशोधन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें किरोड़ी मीणा सरकार के खिलाफ लड़ते रहेंगे, मोदी के दौरे के बाद कर सकते हैं प्रदर्शन
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।