परीक्षा के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया
राजस्थान में तबादला पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के हटने के बाद कर्मचारी और अधिकारी लगातार मंत्रियों एवं अफसर के यहां सिफारिश लेकर पहुंचते रहे एवं गुरुवार रात यह अवधि पूरी हो गई।
शिक्षा विभाग के तबादलों पर अभी तक रोक है एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर स्कूलों में चल रही परीक्षाओं के बाद ही किए जाएंगे, मदन दिलावर ने कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर भी होंगे परंतु जिन पर बंधन है उन्हें रोका जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि अभी केवल प्रशासनिक अधिकारों के तबादले होंगे एवं प्रदेश से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ,अपने ट्रांसफर के लिए अर्जियां लेकर पहुंचे, लेकिन उनके तबादले नहीं हो सके।