राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 31000 पदों पर होगी भर्ती

News Bureau
1 Min Read

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 31000 पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग राजस्थान द्वारा 31000 पदों पर भर्ती होगी, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्क्रूटनी करवा के स्वास्थ्य विभाग के 48000 से ज्यादा खाली पदों को करने की तैयारी की हैं।

भाजपा सरकार आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के ने गांव पर फोकस करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सभी रिक्त पदों को भरने पर जोर दिया है।

अब एनएचएम के 9890 पद मिलकर 31310 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

संविदा नर्स भर्ती में पहले 1588 पद थे, अभी से बढा कर 3000 कर दिया हैं।

संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती में पहले 2058 पद थे अब बढ़ाकर 5058 पद कर दिया है।

CHO के लिए पहले 4494 पद  बढ़ाकर 6000 कर दिया है।

दूसरे चरण में 20547 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें फोरमोसिस्ट, रेडियोग्राफर‍, नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्निशियन, एएनएम एवं ईसीजी टेक्निशियन होंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *