तेजा दशमी कल, लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे खरनाल, उपराष्ट्रपति शामिल होंगे धर्मसभा में
लोक देवता तेजाजी के निर्वाण दिवस तेजा दशमी पर नागौर के खरनाल में राजस्थान सहित देश के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
शुक्रवार को नागौर स्थित खरनाल में धर्म सभा और मेले का आयोजन किया जाएगा, मंदिर की प्रबंध समिति ने बताया कि विशाल धर्मसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ व कई धर्माचार्य एवं समाजसेवी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धर्म सभा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुरसुरा व परबतसर स्थित तेजाजी के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, इसके बाद सीकर में तेजाजी के मंदिर पहुंचेंगे।
प्रदेश भर के अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालु खरनाल पहुंचना शुरू हो चूके हैं, अनेक गांव शहरों से पैदल जत्थे एवं विभिन्न साधनों से भक्त पहुंच रहे हैं।