दसवीं की छात्रा को मोबाइल देखने से मना किया तो छात्रा ने आत्महत्या की
मोबाइल पर गेम खेलने एवं वीडियो देखने से पिता ने मना किया तो 15 साल की बेटी को बुरा लग गया और उसने आत्महत्या कर दी, मामला कोटा का है यहां पर बजरंग नगर निवासी कृपांगी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी, छात्र के मोबाइल पर गेम ज्यादा खेलने एवं वीडियो देखने की लत लग गई तो शनिवार शाम को कृपांगी के पिता ने मोबाइल पर गेम खेल रही बच्ची से मोबाइल मांगा और इसके बाद पिता ने मोबाइल न देने पर बच्चों को डांट दिया।
इसके बाद कृपांगी दूसरे कमरे में चली गई एवं अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद फांसी पर झूल गई, इस दौरान घर के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे, परंतु सभी ने सोचा की कृपांगी नाराज है और थोड़ी देर में मान जाएगी।
यह भी पढ़ें राजस्थान में फ्री बिजली नहीं होगी बंद, एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिल रहा है फायदा