एक महिला के तीन पति , पुलिस पुरी कहानी सुनकर चौंक उठी

News Bureau
3 Min Read

एक महिला के तीन पति , पुलिस पुरी कहानी सुनकर चौंक उठी

नागपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है , पुलिस भी इस मामले को सुनकर असमंजस की स्थिति में है ।

महिला पुजा ने नागपुर के वाठोडा में रहने वाले 25 वर्षीय धीरज ( जो कि मिस्त्री का काम करता है ) से शादी की , इसके बाद धीरज व पुजा के एक बेटा भी हुआ । इस शादी से पहले पुजा अपने बहन के घर रहती थी ,  और धीरज उनका पड़ोसी हुआ करता था ।

धीरज व पुजा की शादी के कुछ समय बाद औरंगाबाद के रहने वाले पवन का मिस कॉल आया , और इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी । इसके बाद पुजा अपने पति धीरज को गांव जाने का कहकर घर से निकल गई और पवन के साथ लव मैरिज कर दी । दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी की थी।

इसके कुछ समय बाद महिला की सचिन नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई है , पवन ज्यादा घर पर नहीं रहता था और ऐसे में सचिन का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया ।

वहीं इसके बाद सचिन के साथ महिला ने शादी करने का फैसला लिया व सचिन के साथ भागकर शादी कर ली ।

इसके बाद पूजा की पहली पति धीरज व दूसरे पति पवन ने खोजबीन शुरू कर दी , एवं इसके बाद धीरज व पवन को पता चला कि उनकी पत्नी एक ही थी एवं उसने अब किसी तीसरे के साथ भाग कर शादी कर दी है ।

इसके बाद धीरज व पवन ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की , एवं पुलिस की भरोसा सेल से गुहार लगाई ।

वहीं पुलिस ने जब महिला से बात की तो महिला ने बताया कि वो पवन के साथ खुश हैं , ऐसे में पुलिस असमंजस स्थिति में है , कि क्या किया जाए ?

वहीं महिला के पहली पति धीरज ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि उसका व पुजा का एक बच्चा भी है ।

Share This Article