खान सर की अपील : 28 जनवरी को कोई भी छात्र आंदोलन में भाग ना लें ….

News Bureau
2 Min Read

RRB NTPC मामले में 26 जनवरी को हुई आगजनी एवं विरोध प्रदर्शन के बाद जब पुलिस ने कठोर एक्शन लिया तो छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया , 28 जनवरी को भारत बंद के आह्वान के साथ छात्र सुबह से सरकार का एवं रेलवे विभाग का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन इसी बीच खान सर ने 27 जनवरी शाम को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करके बताया कि 28 जनवरी को कोई भी विरोध प्रदर्शन ना करें उन्होंने रेल मंत्री एवं परीक्षा संबंधित विभागों से बातचीत करके मामले को सुलझा दिया है ।

कोचिंग संचालक खान सर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सभी से जनवरी को भी आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे दिया एवं वे लोग हिंसा को भड़काना चाहते हैं एवं इसे राजनीतिक रूप देना चाहते हैं ‌। इसलिए 28 जनवरी को कोई भी छात्र आंदोलन में भाग न लें , इसके बाद ख़ान सर विडियो में ये भी आश्वासन देते नजर आए कि वह हमेशा छात्रों के साथ खड़े रहे हैं एवं जब भी छात्रों पर कोई भी अन्याय होगा तो वे हमेशा विद्यार्थियों के साथ खड़े रहेंगे , लेकिन छात्र उनकी बात मान ले और 28 जनवरी को कोई भी आंदोलन ना करें ।

ताकि इस आन्दोलन को राजनीतिक रुप देने से बचा जा सके, चूंकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

खान सर ने वीडियो में छात्रों पर हुई f.i.r. का भी जिक्र किया और उन्होंने साथियों को आश्वासन दिया कि वह छात्र हित में देखते हुए प्रशासन के साथ खुल कर बात करेंगे ।

आपको बता दें कि पुलिस की f.i.r. में खान सर का भी नाम शामिल है पुलिस का मानना है कि खान सर ने छात्रों को भड़काया है ।

लेकिन आज कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है ‍‍ , कई विधायकों ने भी आज विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर छात्रों का समर्थन किया ।

Share This Article