वसुंधरा का गहलोत पर पलटवार : चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे गहलोत
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है लेकिन चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दावा करके सियासी हलचल पैदा कर दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2020 में उनकी पार्टी में कुछ नेताओं ने बगावत की थी एवं उस समय वसुंधरा राजे एवं कैलाश मेघवाल का राजनीतिक साजिश के समर्थन में नहीं आने से कांग्रेस सरकार बच गई।
इसके बाद वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम गहलोत चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे हैं , मेरे खिलाफ अशोक गहलोत का बयान एक साजिश है उन्होंने जितना मेरा अपमान किया है उतना कोई भी मेरा अपमान नहीं कर सकता।
वह वसुंधरा राजे ने कहा कि इस प्रकार के झूठे आरोप लगाए क्योंकि वह अपनी ही पार्टी में बगावत से बौखलाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें बृजभूषण ने वीडियो जारी करके कहा – अगर मैं दोषी हूं तो जूते मार के हत्या कर देना
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अमित शाह के करोड़ों रुपए वापस लौटाए जाए
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सचिन पायलट के खेमे पर भी हमला बोला एवं गहलोत ने कहा कि 2020 में जब उनकी सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों को बीजेपी ने करोड़ों रुपए दिए थे तो उन रुपयों को अब वापिस लौटाया जाए।
वही अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट से जिन जिन विधायकों ने पैसा लिया था अब वह पैसा वापस लौटाए , अगर उनके पास पैसे नहीं हैं और उन्होंने पैसे खर्च कर दिए हैं तो वो पैसे मैं दे दूंगा एवं मैं इसे पार्टी आलाकमान से प्राप्त कर दुंगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धौलपुर में महंगाई राहत कैंप को संबोधित करते हुए बोल रहे थे , लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इन बयानों से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं।