एक प्लेन में सिगरेट पीने के वीडियो को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है , ट्विटर पर यूजर लगातार सरकार को निशाना बना रहे हैं , वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो के बाद जांच करने के आदेश दे दिए हैं , वही बॉबी कटारिया नाम के इस शख्स ने टीवी इंडिया को बताया कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग की है प्लेन में दिख रही सभी लोग फिल्म के क्रू मेंबर से उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी बायोपिक रिलीज होने वाली है एवं यह वीडियो 2019 में दुबई में बनाया गया था।
इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022
वही स्पाइसजेट की तरफ से बताया गया कि यह वीडियो जनवरी 2022 का है एवं इस युवक के खिलाफ पहले भी शिकायत कर दी गई इस संबंध में इससे युवक पर बैन भी लगाया गया था। स्पाइसजेट ने बताया कि उसे 15 दिन तक विमान में सफर करने के लिए बैन लगा दिया था।
कौन है बॉबी कटारिया
हरियाणा का निवासी बॉबी कटारिया उर्फ बलविंदर कटारिया अपने गांव बसई में रहता है एवं वह गुरुग्राम में रहता है।
इस युवक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह युवक सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब पीता नजर आ रहा है ।
इस युवक के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात की जाए तो टि्वटर इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफाइड है एवं इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख से ज्यादा व फेसबुक पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । इस व्यक्ति को मूल रूप से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर माना जाता है ।
बॉबी कटारिया नाम के इस शख्स के पहले भी हथियारों के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे , वहीं बॉबी कटारिया का एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी स्थानीय थाने में पहुंचता है एवं उसे वापिस छोड़ने के लिए पुलिस थाने के गेट तक पहुंचती है।