कुत्ते ने बचाई बच्ची की जान …. विडियो वायरल

News Bureau

आपने किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मदद करते हुए तो जरूर देखा होगा और किसी व्यक्ति को डूबते हुए देखकर दूसरे व्यक्तियों को बचाते हुए भी जरूर देखा होगा, लेकिन आपने शायद ही कभी ऐसा देखा होगा कि किसी जानवर ने मनुष्य को बचाया हो ।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो में एक लड़की खेल रही होती है। और उसके साथ उसका पालतू कुत्ता भी होता है दोनों नदी में खेल रहे हैं तभी एक जोर से एक पानी की लहर आती है और लड़की उस पानी की लहर के साथ पानी में चली जाती है लेकिन तभी डॉग छोटी लड़की का टीशर्ट पकड़ कर उसे पानी से खींच कर बाहर ले आता है, और लड़की भी जोर जोर से हंसने लगती है ।

पानी की लहर में लड़की को डूबता देख कुत्ता तनिक भी सोचे बिना फुर्ती से उस लड़की की तरफ बढ़ जाता है लड़की के टी-शर्ट को अपने मुंह से पकड़ कर उसे पानी से बाहर खींचने की कोशिश करते हुए पानी से बाहर किनारे की तरफ ले आता है ,  30 सेकंड के छोटे से वीडियो को लोग फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर जमकर वायरल कर रहे हैं।

हमने यह जानने की कोशिश की, यह वीडियो कहां का है लेकिन अभी तक हमें वीडियो बारे में पता नही चल पाया हैं।

 

यह भी पढ़ें

अगर आप भी turecaller यूज करते हैं तो हो जाए सावधान…..

कहानी भंवरी देवी के हत्याकांड मामले की … Coverage story

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी , इस साल भी दिवाली पर नहीं फुटेगें पटाखे..

 

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment