व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे वापस लाएं WhatsApp delete message recovery
आपके मोबाइल से किसी का मैसेज गलती से डिलीट हो गया हैं, अगर आप उसे अब वापिस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ऐसा कर सकते हैं , व्हाट्सएप में अपने नए अपडेट में इस फिचर्स को लागू कर दिया हैं ।
व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाए गए फिचर्स में अगर आप गलती से कोई मैसेज डिलीट कर देते हैं तो उस मैसेज को आप वापस प्राप्त कर सकते हैं।
अगर कोई मैसेज डिलीट फॉर मी ( Delete For me ) से डिलीट हो गया है , तो यह मैसेज सिर्फ आपके लिए डिलीट हुआ है जबकि आपके ग्रुप के बाकी सदस्य या आप से चैट कर रहा सामने वाला व्यक्ति तो पढ़ पाता था । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , अगर गलती से आप डिलीट कर कर देते हैं तो इसके बाद आपको UNDO यानी कि मैसेज को वापस प्राप्त करने का भी ऑप्शन मिलेगा ।
व्हाट्सएप में किसी भी मैसेज को डिलीट करने के लिए टाइम लिमिट भी बढ़ा दी है , अब आप 60 घंटे तक किसी भी मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे।
कुल मिलाकर बात यह है कि अब आप अपने लिए डिलीट किए गए मैसेज को वापस प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इस मैसेज को डिलीट करने के ठीक बाद में आपको यह ऑप्शन दिखाई देता है एवं हमने जब थोड़ी देर बाद मैसेज को वापिस रिकवर करने की कोशिश की तो हमें मैसेज को रिकवर करने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं मिला।
यह भी पढ़ें Instagram ki chat kaise delete kare 2023 | इंस्टाग्राम पर मैसेज डिलीट कैसे करें
यानी कि आपको फैसला तत्काल करना है , जब भी आपका मैसेज डिलीट हो जाए तो तत्काल आपके डिवाइस पर मैसेज वापस प्राप्त करने का नोटिफिकेशन आएगा , लेकिन इसके बाद यह नोटिफिकेशन वापस नहीं मिलेगा एवं आप डिलीट किए गए मैसेज को थोड़ी देर बाद प्राप्त करना चाहते हैं तो रिकवर नहीं कर पाएंगे।