अगले हफ़्ते जारी किया जाएगा राजस्थान दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथि तय नहीं की लेकिन आरबीएसई (RBSE) अगले सप्ताह परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।
पिछले हफ्ते जारी किया था 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले दिनों 12वीं बोर्ड परीक्षा के कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स सब्जेक्ट के परीक्षा परिणाम जारी किए थे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार तीनों वर्गों के एक साथ परीक्षा परिणाम जारी किए, हालांकि इससे पहले आरबीएसई साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम पहले और इसके अगले हफ्ते आर्ट्स का परीक्षा परिणाम जारी करता था।