केदारनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, तीन यात्रियों की मौत; पांच घायल
केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ हैं, गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने की वजह से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि घटना के दौरान तीन यात्रियों पर मालबा गिरने की वजह से मौत हो गई एवं पांच यात्री घायल हो गए, जिनमें दो महाराष्ट्र के हैं एवं अन्य स्थानीय हैं।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सुबह 7:30 बजे यह हादसा हुआ इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें किशोर अरुण पराटे, सुनील महादेव काले व अनुराग बिष्ट शामिल है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया एवं इस क्षेत्र में बरसात की वजह से पत्थर गिरने की घटनाएं अक्सर होती रहती है पिछले साल भी पहाड़ी से भूस्खलन की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई थी।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है एवं बताया कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सीएम ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज मैं घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।