एएनएम भर्ती के परिणाम पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, न्यूनतम आयु के नियम को दी चुनौती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर 2023 में आयोजित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एएनएम संविदा भर्ती के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हैं, याचिकाकर्ताओं ने बोर्ड के न्यूनतम आयु वाले नियम को चुनौती दी हैं।
हाईकोर्ट ने 19 जुलाई को सुनवाई के दौरान रिजल्ट पर रोक लगा दी, हाई कोर्ट के जज चंद्रशेखर एवं कुलदीप माथुर की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी।
एएनएम भर्ती में न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई थी
दरअसल एएनएम भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई थी और इस भर्ती को राज्य सरकार ने 6 जुलाई 2023 को निकाला था।
इस भर्ती में कुल 3038 पदों पर भर्ती निकाली गई है एवं इसमें आवेदक की न्यूनतम 21 वर्ष होना जरूरी है।
जबकि राजस्थान सेवा नियम एवं संविधान के प्रावधानों के अनुसार 18 वर्ष का व्यक्ति बालिग होता है एवं नौकरी करने योग्य हो जाता हैं।
अब इस मामले में 30 याचिकाकर्ताओं ने बताया कि उनकी उम्र 20 साल से कम है, सभी ने 12वीं की पढ़ाई के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 2 साल कोर्स पास कर दिया ।
इसी समय यह संविदा की भर्ती निकाली गई, इसमें न्यूनतम उम्र 21 वर्ष की गई है, सभी वंचित याचिकाकर्ता 20 साल से कम उम्र के हैं।