नीट यूजी में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब तीन- चार बार ही एग्जाम के लिए मिलेंगे मौके
अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट की तर्ज पर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा स्नातक नीट यूजी में बड़ा बदलाव किए जाने की तैयारी की जा रही है।
वर्ष 2025 से नीट में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट को एग्जाम में तीन से चार बार ही मौका मिलेगा।
ऐसा करने से परीक्षा में स्टूडेंट की लगातार बढ़ रही संख्या कम हो जाएगी, ऐसे में व्यवस्था भी सुचारू हो पाएगी।
इसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ही एनटीए सुधार एवं समीक्षा समिति ने सिफारिश दी हैं।
जानकारी के अनुसार नीट यूजी की परीक्षा हाइब्रिड मोड में करवाने का सुझाव दिया गया हैं इसके अनुसार पेपर कंप्यूटर आधारित आएंगे एवं ओएमआर पर पेन से आंसर दिए जाएंगे।
ऐसे में पेपर लीक जैसी संभावनाएं भी कम हो जाएगी।