भाजपा ने बाड़मेर में इस राजपूत नेता को शामिल कर रविंद्र सिंह भाटी को दिया झटका
लोकसभा चुनाव में बाडमेर में बने त्रिकोणीय मुकाबले के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत वोट बैंक को साधने के लिए पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को भाजपा में वापसी करवाई।
मानवेंद्र सिंह बाड़मेर लोकसभा सीट एक बार सांसद रह चुके हैं, मानवेंद्र सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गए।
2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी के सामने चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गए।
2023 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर की सिवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन यहां भी चुनाव हार गए।
इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाड़मेर में आयोजित जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी में वापसी की।
इस दौरान मानवेंद्र सिंह के साथ कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।
रविंद्र सिंह के वोटों में होगी सेंधमारी
मानवेंद्रसिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद शिव से निर्दलीय विधायक व लोकसभा चुनाव लड़ रहे रवींद्र सिंह भाटी के वोटों में सेंधमारी हो सकती हैं।
मानवेंद्र सिंह भी शिव विधानसभा सीट पर विधायक रह चुके हैं, और बाड़मेर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।
ऐसे में मानवेंद्र सिंह राजपूत वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लाएंगे, मानवेंद्र सिंह जसोल परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
यह भी पढ़ें बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इतिहास में पहले भी दो बार निर्दलीय जीत चुके हैं चुनाव
बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी में वापसी करवाने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अहम योगदान रहा है, पिछले दिनों जोधपुर में भजनलाल शर्मा ने मानवेंद्र सिंह से मुलाकात भी की थी।