रिचार्ज करवाने जा रहे तो पहले ये पढ़ लो….. Really Bharat

News Bureau
4 Min Read

अगर आप दुकान पर जाकर दुकानदार को सीधा यही कहते हो कि 49 का रिचार्ज कर दो या 149 का रिचार्ज कर दो तो आपको नुकसान हो सकता हैं। क्योंकि कई कम्पनियों ने रिचार्ज प्लानिंग में परिवर्तन कर दिए हैं, हालांकि कुछ लोग phone pe ,Google pay और Paytm से घर बैठे ही ऑनलाइन रिचार्ज कर देते हैं लेकिन प्लान को नहीं चेक करते हैं, और प्लान के बारे में पूरी जानकारी नहीं पढ़ते हैं, रिचार्ज करने के बाद जब पता चलता है की इस रिचार्ज प्लान में यह यह बदलाव कर दिए हैं तो फिर कुछ नहीं हो पाता है।

वोडाफोन आइडिया कम्पनी यानी की VI ने अब 49 के रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया हैं। कम्पनी पहले 49 के रिचार्ज में 38 रुपए का टाॅकटाइम , 100 मैसेज एवं 100 MB इन्टरनेट डेटा मिलता था और इनकी वैधता 28 दिन होती थी पर अब 49 के रिचार्ज में 38 का टाॅकटाइम व 14 दिन की वैधता मिलती हैं,और आप आउटगोइंग मैसेज नहीं कर पाएंगे।

कुछ दिन पहले एयरटेल ने भी अपने प्लान में बड़े बदलाव किए थे , हालांकि एयरटेल ने तो 49 का रिचार्ज प्लान भी बन्द कर दिया हैं। एयरटेल ने अब 19 का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान शुरू किया जिसमें उपभोक्ताओं को दो दिन तक अनलिमिटेड कॉल एवं इनकाॅमिग काॅल की वैधता रहेंगी। एवं इसके अलावा एयरटेल उपभोक्ता 79 का रिचार्ज प्लान करवा सकते हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को 64 रुपए का टॉकटाइम 200mb एवं 28 दिन की वैधता मिलती है। एवं कॉल चार्ज एक पैसा प्रति सेकेंड होगा, जिसमें लोकल एवं एसटीडी कॉल शामिल होगी।

संभावना जताई जा रही हैं कि इस साल के अंत तक एक बार फिर अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान भी महंगे हो सकते हैं। हालांकि इस बार रिचार्ज प्लान ज्यादा महंगी नहीं होंगे। या इसके बाद फिर जब 5G इंटरनेट का आगमन होगा तो फिर रिचार्ज प्लान महंगे हो जाएंगे।

यानी कि या तो इस साल के अंत तक रिचार्ज प्लान महंगे होंगे या फिर टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क को लॉन्च करने के साथ ही पुराने रिचार्ज प्लान भी महंगे करेगी।

लेकिन एक बात तो तय है जब भी रिचार्ज प्लान महंगे होंगे तब सभी टेलीकॉम कंपनियां एक साथ रिचार्ज प्लान महंगे करेगी। यानी कि उपभोक्ता यह ना सोचें कि वह अन्य टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज कर लेंगे हालांकि थोड़ा बहुत रिचार्ज प्लान सस्ता या महंगा हो सकता है लेकिन अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बहुत कम अंतर रहेगा।

 1.कौन सी टेलीकॉम कंपनी में सबसे सस्ती रिचार्ज मिलते हैं?

Answer. लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान एक समान है अतः हम सलाह देते हैं कि आप अपने क्षेत्र में जिस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क बेहतर हो उसी टेलीकॉम कंपनी का चयन करें।

 

अगर आप हमारी टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें (हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के बाद हम आपको हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे)

https://t.me/reallybharat

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना