पेंशन चैक कैसे करें , पेंशन चेक करना pension kaise check Karen 2022

पेंशन चेक करें, पेंशन कैसे चेक करें, पेंशन के नियम, विधवा पेंशन कैसे चेक करें, पेंशन कैसे चेक करें राजस्थान , pension Yojana, pension kaise chack Karen Rajasthan, pension seva portal, pension Rajasthan, pension list, pension department Rajasthan, पेंशन चेक करना, वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें, पेंशन चेक कैसे करें, पेंशन चेक कैसे करें Rajasthan , पेंशन कैसे चेक करें 2022, पेंशन चेक कैसे की जाती है। , पेंशन चेक करें , पेंशन कैसे चेक करें यूपी, पेंशन कैसे चेक करें up

पेंशन कैसे चेक करें 2022 

सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत वृद्ध पुरुष व महिलाओं के लिए एवं विधवा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहयोग के रूप में जो राशि दी जाती है उसे पेंशन कहते हैं।

अपना नरेगा जॉब कार्ड देखें , Nrega Job Card List 2023

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे अपनी पेंशन कैसे चेक कर सकते हैं, एवं आप आसानी से जान पाएंगे कि आप खाते तक भुगतान पहुंच पाया है या नहीं अगर भुगतान नहीं पहुंच पाया है तो क्या वजह हो सकती है एवं इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं क्या आपको पेंशन के रूप में कितनी राशि मिलती है।

आप स्वयं अपनी पेंशन देखने की साथ-साथ आपने रिश्तेदारों या पड़ोसी बुजुर्गों की पेंशन देखकर उनकी सहायता कर सकते हैं एवं उनको बैंकों के चक्कर लगाने या फिर ई-मित्र के चक्कर लगाने से बचा सकते हैं, कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अपने बुजुर्गों की सहायता जरूर करें।

अपने खेत की गिरदावरी देखें? फसल बीमा योजना लिस्ट देखें…

पेंशन कैसे चेक करें

  • पेंशन चेक करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सामाजिक सुरक्षा विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • आप पेंशन प्राप्तकर्ता अथवा पेंशन धारक के आधार नंबर या पेंशन आईडी (जिसे अक्सर सामान्य भाषा में पीपीओ नंबर कहा जाता है), या फिर बैंक खाता संख्या (जो बैंक का अकाउंट पेंशन आईडी से लिंक है) दर्ज करें
  • ऊपर दिए गए तीनों विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का का चयन करके संख्या दर्ज करें।
  • अब आपके सामने पेंशन धारक की पूरी डिटेल आ जाएगी।
  • पेंशन धारक को कितनी पेंशन मिलती है एवं पेंशन धारक के रिवेन्यू के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
  • अगर आप की पेंशन अटकी हुई है तो आप उसका कारण भी चेक कर लीजिए और तत्काल उसे ठीक करने का प्रयास कीजिए ताकि पेंशन धारक को आर्थिक सहयोग मिल सके।

पेंशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

पेंशन कितनी मिलती है?

पेंशन मिलने की कोई निश्चित सीमा नहीं हैं नियमानुसार अलग-अलग आयु के हिसाब से पेंशन मिलती है। जैसे कि ₹500 से लेकर 1500 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन मिलती है।

पेंशन में अप्लाई कैसे करें?

पेंशन में अप्लाई करने के लिए आपने दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से विभाग तक आवेदन के माध्यम से पहुंचाएं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts

1 thought on “पेंशन चैक कैसे करें , पेंशन चेक करना pension kaise check Karen 2022”

Comments are closed.