महेश जोशी का टिकट कटा, शांति धारीवाल पर अभी तक फाइनल नहीं

News Bureau

महेश जोशी का टिकट कटा, शांति धारीवाल पर अभी तक फाइनल नहीं

कांग्रेस पार्टी की सती सूची शनिवार दिन रात जारी की गई इसमें कांग्रेस ने 23 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है गहलोत सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट काट कर जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा।

हवा महल विधानसभा सीट से 2018 में विधायक बने महेश जोशी का नाम इस बार कांग्रेस पार्टी ने काट दिया है एवं मंत्री शांति धारीवाल पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

इन दोनों नेताओं पर पिछले साल की ऑब्जर्वर की बैठक में विधायक से गुटबाजी करवाने का आरोप हैं।

यह भी पढ़ें यूनुस खान निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं खान

शाहपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक एवं सरकार की मददगार रहे आलोक बेनीवाल का टिकट काटकर मनीष यादव को टिकट दिया गया है।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment