सोशल मीडिया पर पुलिस की हाईटेक निगरानी, इस तरह की पोस्ट मत करना वरना पछताओगे
विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न सोशल साइट्स पर पुलिस की साइबर सेल एवं डीओआईटी की निगरानी तेज हो गई है।
शहर के नेताओं एवं पार्टियों के कार्यकर्ताओं से जुड़ने वाले व्हाट्सएप ग्रुप सर्व लाइंस पर है एवं स्पेशल सेल मॉनिटरिंग कर सीधे आईजी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी को रिपोर्ट कर रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आशा संहिता का उल्लंघन न करें एवं जाति आधारित एवं धार्मिक फोटोस वीडियो या विशेष लिखने वालों पर निगरानी होगी, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भावना आहत करने वाली पोस्ट ना भेजें और ना फॉरवर्ड करें, मैसेज फॉरवर्ड करने वाला व्यक्ति उतना ही दोषी है जितना पोस्ट करने वाला है।
अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि जातीय या धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट की तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।