Covid vaccine certificate name change . Covid vaccine certificate update kaise kare

3 Min Read
Covid certificate name change , vaccine certificate name difference , vaccine certificate name change , covid vaccine certificate name difference for passport , covid-19 vaccine certificate age Change , vaccine certificate name kaise badle , Kabir vaccination certificate name correction  , covid vaccine certificate name correction

COVID VACCINE CERTIFICATE NAME CHANGE

Covid vaccine certificate name change

Covid vaccine mein Name Change अगर आपके कोविड-19 के वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम गलत लिखा हुआ है तो आप इसे आसानी से बदल पाएंगे आप बताने वाले हैं कि आप अपने कोविड-19 के सर्टिफिकेट में अपना नाम कैसे बदलें ? , अपने नाम की किसी भी गलती को सुधार सकते हैं लेकिन कोविड-19 व्यक्ति के नाम पर नहीं बदल सकते अगर आप ऐसा करते हैं और आप पकड़े जाते हैं तो आपको सजा मिलेगी ।

इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने कोविड-19 सर्टिफिकेट को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर बदलने की कोशिश ना करें , अन्यथा आप को भारी पड़ सकता है। 

अपने नाम या अन्य कोई भी डिटेल बदलने से पहले यह जान लें कि आप अपनी कोई व्यक्ति सर्टिफिकेट को सिर्फ एक बार एडिट कर सकते हैं‌ इसके बाद आप लाइफटाइम अपने कोविड-19 सर्टिफिकेट को अपडेट नहीं कर सकते ।

आइए चेंज करते हैं कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की गलतियां

 

  • सबसे पहले आपको कोविड-19 वैक्सीन के लिए सरकार द्वारा बनाई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
  • जो कि यह साइट है।  https://cowin.gov.in/ 
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर मांगे जाएंगे ‍‍, याद रखें कि आप अपने मोबाइल नंबर वही दर्ज करें जो आपने वैक्सीन लगाते समय आपने चिकित्सक को दिए थे। 
  • मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद Raise an Issue पर क्लिक करें।
  • और आप अपने कोविड-19 में दर्ज किसी भी गलती को सुधार सकते हैं।
  • एवं अपनी आईडी पास में रखें । यानी कि अपने किसी भी पहचान पत्र (आधार कार्ड , वोटर आईडी , पासपोर्ट , राशन कार्ड आदि) का फोटो खींचकर अपलोड करें , अन्यथा आपकी गलती का सुधार नहीं हो पाएगा।
  • इसके बाद आपके अधिकतम 48 घंटों के अंदर आपका कोविड-19 सर्टिफिकेट अपलोड हो जाएगा।
  • और आप अपने नवीनतम सर्टिफिकेट को मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

SIM card owner name change , सिम कार्ड के मालिक का नाम कैसे बदलें

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना