बीपीएल कार्ड लिस्ट कैसे देखें ‍, BPL CARD LIST 2022 , बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट

News Bureau
3 Min Read

बीपीएल लिस्ट कैसे देखें BPL LIST 2022 

बीपीएल कार्ड में नाम कैसे देखें | बीपीएल कार्ड लिस्ट कैसे |  बीपीएल सूची कैसे देखें | बीपीएल कार्ड कैसे देखें | बीपीएल कार्ड लिस्ट | बीपीएल लिस्ट | बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट | राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान | राशन कार्ड लिस्ट 2022 | बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें | बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें | BPL CARD LIST 2022

भारत सरकार द्वारा गरीब लोगों की आजीविका चलाने हेतु गरीब लोगों को प्रत्येक माह अनाज वितरित किया जाता है उन्हीं लोगों को दिया जाता हैं जिनके पास बीपीएल कार्ड होता है। बीपीएल का रेट उन्हीं लोगों का बनता है जो गरीबी रेखा से नीचे होते हैं यानी कि जो लोग अपनी कमाई से आसानी से खाना भी प्राप्त नहीं कर सकते उन लोगों को इस श्रेणी में रखा जाता है।

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं , E shramik card kaise banaye

आज हम आपको राजस्थान की बीपीएल लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं , हमारी कोशिश रहेगी कि भारत के सभी राज्यों की बीपीएल लिस्ट आप तक पहुंचाई जाए।

बीपीएल लिस्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले आप अपने फोन का गूगल ऐप खोलें एवं सर इस बार में जन सूचना पोर्टल सर्च करें , इसके बाद आपके सामने जन सूचना पोर्टल राजस्थान के नाम से ऑफिशियल वेबसाइट शो होगी , जिस पर क्लिक करें । या फिर आप हमारी पोस्ट के अंत में दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके सीधा जन सूचना पोर्टल पर जा सकते हैं । 
  • इसके बाद आप राशन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे अगर आप गांव के किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड देखना चाहते हैं तो ration card ward wise पर क्लिक करें अन्यथा Ration card पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने जिले , तहसील, ग्राम पंचायत एवं राशन वितरित करने वाले दुकानदार का चयन करें।
  • अब आपके सामने अलग-अलग कैटेगरी जाएगी जिनमें से BPL सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने आकर ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट आ जाएगी एवं आप अपने ग्राम पंचायत के किसी भी राशन कार्ड के बारे में विवरण देख सकते हैं।
  • आप यह भी जान सकते हैं कि राशन कार्ड धारक के परिवार में कितने व्यक्ति हैं । 
  • आप किसी भी प्रकार के फर्जी राशन कार्ड पाई जाने पर उच्चस्तरीय शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

राजस्थान के निम्न जिलों के राशन कार्ड देख सकते हैं।

[table id=9 /]

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना