EWS आरक्षण क्या है , ईडब्ल्यूएस आरक्षण किन लोगों को मिलता है ?

News Bureau
3 Min Read

ईडब्ल्यूएस आरक्षण क्या है | EWS आरक्षण क्या है | EWS में कौनसी जाति है |EWS में आरक्षण कितना मिलता हैं |EWS क्या होता है | EWS क्या है | ईडब्ल्यूएस क्या है |EWS की पात्रता |

आज हम ईडब्ल्यूएस आरक्षण के बारे में बात करने वाले हैं , EWS आरक्षण सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को मिलता हैं जिससे उन्हें नौकरी पाने में आसानी हो ।

आपने देखा होगा कि ओबीसी , एससी , एसटी , टीएसपी वर्ग के छात्रों को पहले से नौकरी में छूट मिलती थी लेकिन जनरल वर्ग के छात्रों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलती थी सरकार ने जनरल वर्ग की गरीब लोगों की स्थिति को देखते हुए ईडब्ल्यूएस नाम से एक आरक्षण प्रणाली शुरू की।

ईडब्ल्यूएस ( EWS )आरक्षण के लिए पात्रता 

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने वाले छात्र के परिवार की सालाना आय आठ लाख से कम होनी चाहिए।
  • ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ वही ले सकता है जिसके पास पांच एकड़ से कम जमीन कृषि योग्य हो ‌‌ , 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हो सकती है लेकिन कृषि योग्य 5 एकड़ से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी सामान्य वर्ग से होना चाहिए । , ओबीसी एससी एसटी के छात्रों को इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा।

TSP Area In Rajasthan , टीएसपी एरिया क्या होता हैं ?

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन का ब्यौरा

ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को आरक्षण कितना मिलता है ? 

देशभर के साथियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण मिलता है। नीट की परीक्षा में भी 10% आरक्षण का प्रावधान है।

 

ईडब्ल्यूएस ( EWS ) का पुरा नाम क्या है ? ( EWS FULL FORM )

ईडब्ल्यूएस का पूरा नाम इकोनोमिकल वीकर सेक्शन ( economicals wecker section ) है।

 

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अधिकतम 15 दिनों में बन जाता है।

 

ईडब्ल्यूएस आरक्षण किस जाति को मिलता है ?

ईडब्ल्यूएस आरक्षण जनरल वर्ग की सभी जातियों को मिलता है। जैसे राजपूत , ब्राह्मण आदि

 

ईडब्ल्यूएस आरक्षण किन लोगों को मिलता है ?

ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के छात्रों को मिलता है।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना