सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राजस्थान के जयपुर का दौरा, इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव मूड में नजर आ रहे हैं एवं प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 25 सितंबर को राजस्थान के जयपुर का दौरा करेंगे।
राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का 25 सितंबर को आखिर दिन होगा एवं समापन समारोह पर देश के प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।
राजस्थान के कांग्रेस सरकार जहां अपनी योजनाओं के बलबूते सरकार रिपीट करवाने का दावा कर रही हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी केंद्र की योजनाओं एवं राज्य सरकार की असफलताओं को लेकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें विधानसभा चुनाव से पहले फिर सचिन पायलट हो रहे गायब, राहुल की सभा में गुमसुम नजर आए
प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी तैयारी में जुट गए हैं, एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन सक्रिय है।