हनुमान बेनीवाल आज कर सकते हैं सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा ऐलान, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल रविवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर एक्टिव नजर आ रही है एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पिछले महीने सदस्यता अभियान के जरिए राजस्थान में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया। हनुमान बेनीवाल सदस्यता अभियान से जोड़ने वाले लोगों के बारे में कोई घोषणा कर सकते हैं या फिर उन्हें सम्मानित करने एवं पार्टी कार्यकारिणी गठित करने की तिथि का ऐलान कर सकते हैं।
वहीं हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए पार्टी गतिविधियों एवं विभिन्न आमजन के मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी ।
आरएलपी प्रमुख एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार कहते रहे हैं कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे एवं राजस्थान में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे , बेनीवाल का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के अलावा दूसरे क्षेत्रीय दल गठबंधन करते हैं तो विचार किया जाएगा।
वहीं हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें विधानसभा चुनाव से पहले फिर सचिन पायलट हो रहे गायब, राहुल की सभा में गुमसुम नजर आए