राहुल बोले एमपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी, राजस्थान में कांटे की टक्कर, लेकिन सरकार बनाएंगे

राहुल बोले एमपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी, राजस्थान में कांटे की टक्कर, लेकिन सरकार बनाएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के विधानसभा कांग्रेस पार्टी जीतेगी और राजस्थान में मुकाबला करीबी हैं, लेकिन उन्हें यकीन है कि राजस्थान भी कांग्रेस पार्टी जीत जाएगी।

राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली में एक मीडिया हाउस इवेंट में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की चुनाव हम जीतेंगे, तेलंगाना भी जीत सकते हैं और राजस्थान में मुकाबला करीबी है लेकिन हम सरकार बनाएंगे ‌।

राहुल गांधी ने कहा की कर्नाटक चुनाव से सबक लेकर अब कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है भारतीय जनता पार्टी ध्यान भटकती है वह हमें अपना नैरेटिव बनाने से रोकते रही, लेकिन हमने पिछले कई सुनाओ हारने की बात सबक लिया है और कांग्रेस पार्टी ने इन सबक के साथ ही कर्नाटक का चुनाव लड़ा था।

आपको बता दे की 2023 में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ शामिल है। इनमें से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस , तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति व मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

वहीं राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि वे 2023 के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में अपनी सरकार बना सकते हैं, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया पर कब्जा कर रखा है भाजपा ने साइन कितनी भी ताकत लगा दी हो मीडिया ने कितना भी तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार कह रही है कि महिलाओं को इस दिल का लाभ 10 साल बाद मिलेगा, लेकिन कांग्रेस इसे अभी चाहती है।

यह भी पढ़ें सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राजस्थान के जयपुर का दौरा, इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा देश के असली मुद्दे पर मुकाबला नहीं कर सकती, देश के असली मुद्दे गरीबी, बेरोजगारी, निचली जाति, ओबीसी और आदिवासियों से अन्याय एवं महंगाई है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Share this post:

Related Posts