पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, मोदी पहुंचे सदैव अटल स्मारक
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कि आज पुण्यतिथि हैं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने सदैव अटल स्मारक पहुंचे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने स्मारक पहुंची।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह एवं कई भाजपा नेता शामिल रहे।
2018 को हुआ था अटल बिहारी का निधन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज छठी पुण्यतिथि हैं, अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था, इस समय अटल बिहारी वाजपेई की उम्र 83 साल थी।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश को सामरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत किया, जब भी देश में राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रीय हित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात होगी तो अटल जी को याद किया।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।