विरधाराम सियोल बाड़मेर : पुलिस ने 2 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की, उधर हादसे में मौत
बाड़मेर के गालाबेरी निवासी विरधाराम सियोल को पुलिस ने एनडीपीएस का आरोपी मानते हुए सोमवार को 2 करोड़ की प्रॉपर्टी में एक आलीशान बंगला, 3 बसें और एक कार को फ्रीज किया।
पुलिस की इस कार्रवाई की 17 घंटे बाद सुबह सड़क हादसे में विरधाराम की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से विरधाराम परेशान था, ऐसे में सोमवार को दादा के तर्पण के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी से रवाना हुआ। लेकिन उसने जयपुर में फॉर्च्यूनर को छोड़कर स्विफ्ट कार ले ली और दो अन्य दोस्तों के साथ रवाना हो गया।
महंगी गाड़ियों का शौकीन था विरधाराम
विरधाराम के पास फॉर्च्यूनर, वाॅल्वो सहित कई महंगी गाड़ियां थी।
वीरधाराम तर्पण के लिए सोमवार शाम 6:00 बजे फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर रवाना हुआ, जयपुर में उसने गाड़ी बदल कर रिश्तेदार की स्विफ्ट कार लेकर अपने साथ वीरेंद्र गोदारा और चुनाराम को ले लिया।
लेकिन जयपुर से रवाना होने के महज 5 घंटे बाद सुबह 6:30 कानपुर के पास स्विफ्ट कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई और वीरधाराम की मौत हो गई।
घर पर हो रहा था पूजा-पाठ, तभी पुलिस कार्रवाई
जिस समय पुलिस के करीब पर 20 से 25 जवानों ने विरधाराम के घर पर दबिश दी और मकान को फ्रीज किया तब विरधाराम सियोल के घर पर पितर तर्पण लिए रवानगी से पहले पूजा पाठ किया जा रहा था।
एक दिन पहले ही विरधाराम महाकुंभ में परिवार सहित डुबकी लगाकर घर लौटा था।