राजस्थान का सबसे बड़ा गांव कौन सा और कहाँ है ? biggest village of rajasthan

News Bureau
3 Min Read

राजस्थान का सबसे बड़ा गांव कौन सा और कहाँ है ? biggest village of rajasthan

वैसे तो आप जानते ही होंगे कि भारत में ज्यादातर जनसंख्या गांवों में निवास करती हैं , गांव में निवास करने वाली जनसंख्या के पास जिंदगी का गुजारा करने के लिए मुख्य कार्य कृषि ही होता है ‌‌। गांव में रहने वाली जनसंख्या के पास मुख्यतः ज़मीन भी काफी हद तक ज्यादा होती है।

आज राजस्थान में सबसे बड़े गांव के बारे में बात करेंगे  ‍, सबसे पहले जानते हैं कि राजस्थान में सबसे बड़ा गांव किस जिले में है ?

आपको बता दें कि राजस्थान में सबसे बड़ा गांव फेलाना नामक गांव हैं , जहां तक संभव है राजस्थान में क्षेत्रफल एवं जनसंख्या दोनों की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा गांव यही है ।

यह गांव हनुमानगढ़ जिले में स्थित है एवं यह गांव नोहर तहसील के अंतर्गत आता है नोहर तहसील से करीब 20 किलोमीटर उत्तर पूर्व सिरसा रोड पर यह गांव मौजूद है , यह गांव हरियाणा की सीमा एक पास में है।

इस गांव का विधानसभा क्षेत्र नोहर एवं लोकसभा क्षेत्र चुरु है । अगर पिछली जनसंख्या के आंकड़ों की बात करें तो इस गांव की जनसंख्या 21000 बताई गई थी , इस गांव में लगभग 3700 घर है , जिनमें से 2500 घर जाट समुदाय के है , यानी कहा जा सकता है कि यह गांव जाट बाहुल्य इलाका है ।

हालांकि यहां जाट जाति के अलावा सुथार , ब्राह्मण , राजपूत , दर्जी, नाई , सुनार आदि वर्गों के लोग रहते हैं। इस गांव में हरियाणवी राज्य की सीमा पर छट्टा होने के कारण हरियाणवी भाषा का मुख्यतः प्रयोग किया जाता है इस गांव में दो सुव्यवस्थित नहर भी हैं जिसका प्रयोग कृषि में सिंचाई एवं दैनिक कार्यों के लिए किया जाता है।

फेलाना गांव में करीब 15 विद्यालय एवं तीन महाविद्यालय हैं वहीं इस गांव में धार्मिक स्थिति के बारे में बात करें तो इस गांव में मंदिर , मस्जिद एवं गुरुद्वारा आप देख सकते हैं।

Share This Article