प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया, लाल किले से क्या बोले मोदी देखिए

News Bureau
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया, लाल किले से क्या बोले मोदी देखिए

आज हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया, लाल किले से क्या बोले मोदी देखिए

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ नागरिक अगर संकल्प लेकर चल पड़े तो चुनौतियां कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हर चुनौती को निपटा जा सकता हैं। हम 2047 विकसित भारत का संकल्प प्राप्त कर सकते हैं।

मैं तीसरे टर्म में 3 गुना काम करूंगा, 2047 विकसित भारत हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।

देश में नई व्यवस्थाओं से युवाओं का देश के सिस्टम पर भरोसा बढ़ा हैं, मेरे देश का नौजवान इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं रखता। वह छलांग मार रहा है यह गोल्डन एरा हैं, इसे जाने नहीं देना चाहिए।

भ्रष्टाचारियों पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं भ्रष्टाचारियों से निपट कर रहूंगा, भारत में कई लोग ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं। देश में इस प्रकार के बीज बोने का प्रयास किया जा रहा हैं यह स्वस्थ समाज के लिए चुनौती हैं।

वन नेशन वन इलेक्शन के सपने को साकार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को साथ आने का आह्वान किया, मोदी ने कहा देश में बार-बार चुनाव प्रगति को रोक रहे हैं।

राजनीति में परिवारवाद एवं जातिवाद बहुत नुकसान करता है, हमें होनहार नौजवानों को फ्रेश ब्लड को राजनीति में लाना है जिनके परिवारों का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड ना हो।

इसी के चलते परिवारवाद से मुक्ति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश पर बोले पीएम मोदी

बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, पड़ोसी देश के नाते चिंता होना स्वाभाविक हैं। मैं आशा करता हूं वहां हालात जल्द ही सामान्य होंगे।

हम चाहते हैं पड़ोसी देश शांति के मार्ग चले, वहां के हिंदुओं-अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें राजस्थान अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, पुलिस, वनरक्षक और जेलप्रहरी में फायदा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *