एफ आई आर की स्थिति कैसे देखें . FIR Status online

News Bureau
2 Min Read

अगर कोई अपराधी किसी व्यक्ति को परेशान करें और समझाने पर भी ना माने तो उसके पास एक ही रास्ता होता है पुलिस को शिकायत।

पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कई बार पुलिस उस शिकायत को ध्यान में नहीं लाती है और कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है, या फिर राजनीतिक दबाव से उस मामले को दबाने की कोशिश करती हैं।

लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस न्यायोचित कार्रवाई करती है, एवं दोषियों को भी कड़ी सजा दिलाती है। हालांकि भारत के कानून इतने कठोर ना होने की वजह से देश में प्रतिदिन अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है एवं महिलाओं व बच्चियों पर बलात्कार की खबरें हर रोज देश को शर्मिंदा करती है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप खुद के द्वारा की गई शिकायत या अपने क्षेत्र की किसी भी f.i.r. स्थिति घर बैठे देख सकते हैं।

आप उस शिकायत को पीडीएफ के रूप में अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं एवं f.i.r. की स्थिति में आप अपराधियों के नाम सहित पूरा मामला देख सकते हैं।

सबसे पहले आपको इस ब्राउज़र में ओपन करना होगा

https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControlscl

या फिर आप यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट साइट पर जा सकते हैं

Click   

इस साइट पर जाने के बाद आपको साइट में सर्च में जाकर FIR STATUS सर्च करे

इसके बाद में आपको अपने जिले का चयन करना होगा जिले का चयन करने के बाद आप अपने थाना क्षेत्र का चयन करें

अब आपको चयन करना होगा कि आप किस दिनांक से किस दिनांक के बीच की थाने में प्राप्त f.i.r. देखना चाहते हैं

एवं इसके बाद अगर आपको एफ आई आर नंबर ध्यान है तो एफ आई आर नंबर दर्ज करें अन्यथा समबिट कर दे ‌‌।

इस तरह आप अपने क्षेत्र की किसी भी f.i.r. को देख सकते हैं एवं पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके अपने फोन में सेव रख सकते हैं।

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Click 

 

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *