पशु परिचर की भर्ती में 17 लाख से अधिक आवेदन, 5934 पद पर निकली भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशु परिचर भर्ती 2023 कुल 5937 पदों पर निकाली गई है लेकिन इसमें आवेदन की बात की जाए तो कुल 17 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यानी कि इस भर्ती के लिए एक पद पर 297 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा होगी, विधानसभा चुनाव से पहले से अक्टूबर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से आवेदन प्रक्रिया नहीं हो सकी एवं इसके बाद अब 19 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए गए।
राजस्थान की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की भाजपा सरकार की यह पहली भर्ती हैं, इस भर्ती में कुल 1764348 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है एवं अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी भर्ती है इससे पहले वनपाल वनरक्षक भर्ती में 22 लाख आवेदन एवं कांस्टेबल भर्ती 2021 में 18 लाख आवेदन आ चुके हैं ।
यह भी पढ़ें सीईटी परीक्षा 2024 का बेरोजगार कर रहे विरोध, बोर्ड जुलाई में एग्जाम की तैयारी में जुटा
पशु परिचर भर्ती की परीक्षा सितंबर महीने में
पशु परिचर भर्ती की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 सितंबर को तय गई हैं।
आवेदकों की बड़ी संख्या अब बोर्ड के सामने चुनौती होगी बोर्ड इस भर्ती को चार या आठ चरणों में आयोजित कर सकता हैं।
पशु परिचर भर्ती में कुल 5934 आवेदन
पशु परिचर भर्ती में कुल 5937 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें से 5281 नॉन टीएसपी एवं 653 पद टीएससी के होंगे।