जाखड़ जाति का इतिहास Jakhar jati ki History

News Bureau
3 Min Read

जाखड़ जाति का इतिहास Jakhar jati ki History 

जाखड़ गोत्र का इतिहास , जाखड़ जाट गोत्र का इतिहास , जाखड़ जाति का इतिहास , Jakhar Jati ka itihaas , Jakhar jaati ki history, Jakhar cast ki history

जाट जाति में जाखड़ जाति काफी गौरवपूर्ण इतिहास रखने वाली रही हैं , जाखड़ जाति के इतिहास की बात की जाए तो जाखड़ जाति को सूर्यवंशी माना जाता हैं , जाखड़ जाति के नामकरण के पीछे की कहानी इतिहास की किताबों में दर्ज है कि बीकानेर की डुगरगढ़ तहसील केऊ गांव में कोलियोजी पडिहार नाम का एक व्यक्ति ने मंडोर से आकर यहां पर निवास शुरू किया , एवं इनका बेटा जाक्खा हुआ जिसने अपने नाम से जाखासर गांव को बसाया ।

एवं इसके बाद कहते हैं कि परिवार के रिश्तेदार वहीं पर बसने शुरू हो गए , यहीं से एक नया जाट गोत्र जाखड़ का जन्म हुआ ।

जाखड़ गोत्र में बिग्गा जी नाम का एक व्यक्ति हुआ एवं इसने मुसलमान से गायों की रक्षा के लिए युद्ध किया एवं इस युद्ध में 1315 में बीघा की मृत्यु हो गई , जाखड़ जाति का कुल देवता बिग्गा जी को माना जाता हैं।

जाट जाति की जाखड़ गोत्र का राजस्थान में अलवर , सीकर , चूरू , नागौर , अजमेर,  जोधपुर , गंगानगर , हनुमानगढ़ , , बाड़मेर,  जैसलमेर , पाली , जालौर,  बीकानेर , चित्तौड़गढ़ , टोंक इत्यादि क्षेत्रों में निवास हैं।

यह भी पढ़ें बेनीवाल जाति का इतिहास | Beniwal Jati ki History

जाखड़ जाति के प्रसिद्ध व्यक्तियों की बात की जाए तो खेमा बाबा लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं , बद्री राम जाखड़ राजनेता है एवं पाली से सांसद रह चुके हैं। बलराम जाखड़ भी काफी प्रसिद्ध व्यक्ति रहे हैं, गीतिका जाखड़ प्लेयर के रूप काफी प्रसिद्ध रही है इसके अलावा गंगाराम जाखड़ , लादूराम जाखड़ , मूलाराम जाखड़,  राजाराम जाखड़ , सुरेंद्र कुमार जाखड़ , अमरेंद्र सिंह जाखड़ , खरताराम जाखड़ , बनाराम जाखड़ , नवरंग सिंह जाखड़ , भगवानाराम जाखड़ , दमाराम जाखड़ , मूलाराम जाखड़ , प्रवीण जाखड़ ,कालूराम जाखड़ सहित कई व्यक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों बेहतरीन प्रदर्शन किया है एवं समाज सेवा व देश सेवा की।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं