ED की पकड़ से दूर मेघराज सिंह, दूसरे दिन भी फोन बंद
बजरी व होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी बाद मेघराज सिंह ईडी की पकड़ से बाहर रहे, पिछले दो दिन से ईडी के अफसर का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है एवं उनका मोबाइल भी बंद आ रहा हैं।
मेघराज सिंह के ग्रुप से जुड़े हुए लोगों के फोन चीज कर दिए गए हैं और कंप्यूटर का डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है, ईडी ने उदयपुर के खान विभाग की ऑफिस से कुछ कागज विशेष किए हैं अब जयपुर ऑफिस में खान विभाग से मिले दस्तावेज और मोबाइल का डाटा निकाल कर आगे की जांच की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ईडी अब मेघराज सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती हैं, टेक्निकल एवं इंटेलिजेंस के आधार पर ग्रुप के लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।
गौरतलब हैं की 2020 में हुई सियासी संकट के वक्त मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ाबंदी की गई थी।
ईडी को कार्रवाई में 35 लाख से ज्यादा का कैश मिला हैं, एवं सूत्रों की माने तो खान अधिकारियों ने उत्तर नहीं दिया है एवं पिछले कुछ महीनो का डाटा ही मिला।
लेकिन सीनियर अधिकारियों से पिछले 5 साल की लीज का पूरा हिसाब मांगा गया हैं।