20 को अमित शाह बीकानेर संभाग आएंगे, लोकसभा प्रभारी की नियुक्ति
लोकसभा चुनाव पर नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सीटों पर प्रभारी सह प्रभारी एवं संयोजकों की नियुक्ति की है, के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहली बैठक हुई।
बैठक में बताया गया कि चुनाव के मध्य नजर रखते हुए प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे होंगे एवं इसकी शुरुआत बीकानेर से की जाएगी।
20 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर का दौरा करेंगे, एवं इसके बाद यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लोकसभा वार दौरा करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में तीन संगठन आत्मक का मैराथन बैठकर हुई लोकसभा संयोजक लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी की बैठक में आगामी दिनों में लोकसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना पर चर्चा हुई है।
एवं लोकसभा चुनाव से पहले लाभार्थी संपर्क का अभियान को लेकर भी चर्चा हुई, यह अभियान 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।