जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, निर्दलीयों से कर रही संपर्क की कोशिश
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टी दमखम से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल से चुनाव से पहले गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है।
जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कश्मीर में विधानसभा चुनाव में 8- 10 निर्दलीय दावेदारों से बातचीत चल रही हैं।
अगर यह बातचीत सफल रहती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार भी उतारेगी।
इधर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव जुल्फिकार अली का भाजपा में शामिल होना फायदेमंद साबित हो सकता है।
2008 एवं 14 के चुनाव में पीडीपी पार्टी की टिकट पर राजौरी दरहल विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।
इधर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार आती है तो वो अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास करेंगे।
ऐसे में अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वाले लोगों को उमर अब्दुल्ला अपनी तरफ लाना चाहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी फिलहाल अकेले चुनाव लड़कर बहुमत हासिल करना चाहती है लेकिन अगर बहुमत से पीछे रह जाती है तो गठबंधन की सरकार चलाने की कोशिश करेगी।
जम्मू कश्मीर में इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब पहली बार जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 Free Silai Machine Yojna Rajasthan Online Apply
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद अब आम विधानसभा चुनाव होंगे।