कल हो सकता है किसान आंदोलन खत्म, सरकार के प्रस्तावों पर किसान सहमत दिखे
गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेताओं के बीच की बातचीत पर ही बेनतीजा रही हो लेकिन किसानों ने सरकार के कई प्रस्तावों पर सहमति दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने किसानों को बिजली को लेकर प्रदूषण बिल से किसानों को बाहर करने का आश्वासन दिया, लेकिन एमएसपी पर बात नहीं बन रही थी, इस पर मंत्रियों ने कहा कि दो मुख्य फसलें गेहूं और चावल की एमएसपी पर खरीदारी हो रही हैं गन्ना के दाम हरियाणा एवं पंजाब में सबसे ज्यादा है लेकिन किसान नेता सभी फसलों की एमएसपी की गारंटी पर अड़े रहे।
इस पर मंत्रियों ने कहा कि एमएसपी पर नए सिरे से कमेटी बनाई जाएगी एवं इसमें किसान नेताओं को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया। मंत्रियों ने बताया कि कमेटी की रूपरेखा और त्वरित फैसले लेने की क्षमता होगी तो इस पर किसान सहमत नजर आए।
लेकिन किसानों ने इस पर केंद्र सरकार से लिखित आश्वासन मांगा, इस पर केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर फाइनल करने में वक्त लग सकता है इसलिए नई मीटिंग का समय रविवार शाम का रखा है।
अब रविवार को मंत्री लिखित आश्वासन एवं उसे पूरा करने का लेकर रोड मैप लेकर आएंगे तो समाधान संभव है।