किसानों के घर जाकर ई केवाईसी करेगी सरकार, 8000 मिलेंगे हर साल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अंतरिम बजट में किसानों के लिए प्रति परिवार ₹6000 से बढ़कर ₹8000 वार्षिक की घोषणा की है, इसके लिए 1400 करोड रुपए वार्षिक का प्रावधान है लेकिन इसका फायदा अगले वित्तीय साल यानी कि अप्रैल या मई के बाद ही मिल पाएगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों के सत्यापन पूर्ण नहीं है एवं जिन किसानों की भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग या ई केवाईसी भी पूर्ण नहीं है एवं वंचित किसानों के आवेदन के लिए ग्राम स्तर पर 21 फरवरी तक पीएम किसान सैचुरेशन कैंप के माध्यम से ई केवाईसी पूर्ण करवाने का काम करवाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल तीन किस्तों के माध्यम से ₹2000-2000 मिलते हैं यानी कि प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को ₹6000 सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में राशि किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती हैं।