पेरिस ओलंपिक में खेलने के बाद रेसलर विनेश फोगाट पहली बार भारत पहुंची है इस दौरान भारत में दिनेश फोगाट का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है एवं विदेश फोगाट का स्वागत करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा, भाजपा नेता विजेंद्र सिंह सहित कई नेता एवं खिलाड़ी स्वागत करने के लिए पहुंचे।
इस दौरान विनेश फोगाट ने एयरपोर्ट पर कहा कि
पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।
विनीश फोकट का पैतृक गांव दिल्ली के एयरपोर्ट से करीब 125 किलोमीटर दूर है, इस दौरान रास्ते में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया जा रहा हैं।
विनेश फोगाट के गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया, लेकिन एक दिन पहले ही आचार संहिता लगने की वजह सरकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगी।
हालांकि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट को चार करोड रुपए एवं सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था ।
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई हो गई थी दरअसल विनेश फोगाट का वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा था।
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने सिल्वर मेडल की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया।
विनेश फोगाट ने देशवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इतने स्वागत के लिए मैं देशवासियों की शुक्रगुजार हूं।
विनेश फोगाट अपने गांव पहुंचेगी जहां विनेश फोगाट का स्वागत किया जाएगा एवं यहां पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।