हनुमान बेनीवाल का किला ढहा: RLP की राजधानी खींवसर में बीजेपी की एंट्री
खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है क्योंकि राजस्थान की पहली क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यही से शुरू हुई थी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राजधानी कही जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी की हार पार्टी हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थकों को हताश करने वाली होगी।
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से चुनाव मैदान थी, सामने थे भाजपा के रेवंतराम डांगा।
2008 से बेनीवाल का कब्जा
2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई खींवसर विधानसभा सीट पर 2008 का चुनाव हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था, 2013 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव कर जीता।
2018 में हनुमान बेनीवाल ने खुद की पार्टी आरएलपी का गठन किया और चुनाव जीता, 2019 के उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल आरएलपी से विधायक बने।
2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से चुनाव लड़ा और रेवंतराम डांगा से मामूली अंतर से चुनाव जीत गए।
अब 2024 के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को भाजपा ने पुनः चुनाव मैदान में उतारा और आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया।
यह भी पढ़ें खींवसर विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव Khinwsar Bye Election Results 2024 Live
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा चुनाव जीत गए।