भाजपा नेता मिर्धा बोले बेनीवाल को विभीषण के दम पर हराया, खींवसर में आरएलपी की हार
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार गई इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता एवं डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कहा कि हनुमान को विभीषणों के दम पर हराया है, उनके विभीषण हमारे साथ थे।
यानी कि पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर उपचुनाव में चुनाव हराने के लिए हनुमान बेनीवाल के करीबियों को भाजपा के पक्ष में किया।
इधर हनुमान बेनीवाल ने चुनाव में हार की बात कहा कि नौजवानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस चुनाव में मेरा साथ दिया, भाजपा ने जीतने के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग किया।
एमएलए कोटा का पैसा खर्च नहीं होने दिया, एमपी कोटे का पैसा अटका दिया।
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गजेंद्र सिंह खींवसर ने जब उपचुनाव को मूंछ का सवाल बना दिया तो कुछ बूथों पर वोट बढ़ गए। आगे कहा कि मेरी पीठ पर छुरा घोपा गया हैं, मेरी स्कूल में पढ़े व्यक्ति को ले गए और दूल्हा बना दिया, बीजेपी के पास तो खुद का प्रत्याशी भी नहीं था।
डांगा बोले- गठबंधन से जीतते आए
भाजपा प्रत्याशी रेवत राम चुनाव जीतने के बाद बोले कि हनुमान बेनीवाल जीरो पर आ गए हैं वह हमेशा गठबंधन के सहारे जीतते आए हैं।
कभी बीजेपी से गठबंधन किया कभी कांग्रेस से, खुद के दम पर वे नहीं जीत सकते थे।