त्रिकोणीय मुकाबले में झुंझुनू और देवली उनियारा में भाजपा की उम्मीदें बढ़ीं
झुंझुनू विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को देखते हुए भाजपा फायदे में नजर आ रही है, यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा ने परंपरागत वोट में सेंध लगाई हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पर जाट वोट बैंक भाजपा और कांग्रेस में आधे आधे बंट गए, ऐसे में यहां से भाजपा के राजेंद्र बाबू को बढ़त मिल सकती हैं।
कांग्रेस से ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी इस बार चुनाव मैदान में उतरी हैं।
झुंझुनू सीट पर पिछली बार वोटिंग प्रतिशत बढा था. लेकिन इस बार 6 प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत कम हो गया हैं।
देवली उनियारा सीट पर भाजपा को उम्मीद
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज 8 प्रतिशत कम हो गया, कांग्रेस को अपने ही बागी से चुनौती मिली।
नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे जिन्होंने मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा।