ईमेल आईडी कैसे बनाएं । Email ID kaise banate hain ( Kaise banaye )

News Bureau
3 Min Read

ईमेल आईडी कैसे बनाएं । Email ID kaise banate hain ( Kaise banaye )

आपने ईमेल आईडी का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगों की ईमेल आईडी बनी हुई नहीं होती है क्योंकि आम जीवन में ईमेल आईडी बहुत ही कम काम आती है , लेकिन अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है इसके अलावा अगर आप प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करते हैं या फिर कोई भी ऑनलाइन काम करते हैं तो भी ईमेल आईडी की जरूरत तो जरूर पड़ती है।

वहीं अगर आप यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो भी आपको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी एवं नई एंड्राइड मोबाइल में आपको गूगल की ईमेल आईडी भी बनानी जरूरी होती है , क्योंकि इसके बिना हम प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को भी इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं ।

Email ID kaise banaye

ईमेल आईडी वैसे तो कई प्रकार की कंपनियां उपलब्ध करवाती है लेकिन गूगल से ईमेल आईडी बनाना थोड़ा आसान भी होता है और सबसे बेहतरीन माना जाता है । 

क्योंकि अन्य ई-मेल प्रोवाइडर वेबसाइट्स हमारे स्टोरीज को सेव करने के लिए अलग से पैसे मांगती है तो कुछ वेबसाइट है ईमेल आईडी बनाने के भी पैसे मांगती है।

लेकिन अगर आप गूगल से अपनी ईमेल आईडी बनाते हैं , तो आपकी ईमेल आईडी फ्री में बन जाएगी और सुरक्षित और बेहतरीन मान सकते हैं।

  • गूगल से ईमेल आईडी बनाने के लिए आप यहां क्लिक करें Create Mail ID
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें ।
  • क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम दर्ज करें।
  • नाम दर्ज करने की बात आपसे आपकी जन्म तिथि और आपके जेंडर के बारे में पूछा जाएगा , आप ध्यान पूर्वक अपनी जन्मतिथि और जेंडर दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आप अपनी मनपसंद ईमेल आईडी का चयन करें , अगर आप के नाम से ईमेल आईडी पहले से बनी हुई है तो आप अपने नाम के पीछे कुछ भी संख्या दर्ज कर दें। जैसे आपके मोबाइल नंबर के शुरुआती 2 अंक या अंतिम 2 अंक या फिर आपका कोई भी फेवरेट अंक।
  • इसके बाद आप अपने पासवर्ड बनाएं , पासवर्ड देखने के बाद कंफर्म पासवर्ड में अपने पासवर्ड दोबारा दर्ज करें।
  • एवं इसके बाद आप Create Account  पर क्लिक करें और गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर दें।

गूगल में फोटो कैसे डालें , Google me photo kaise dale

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं