ओबीसी आरक्षण में वर्ष 2018 में हुए संशोधन से ओबीसी पुरुष कोटे को हुए नुकसान को लेकर सरकार के खिलाफ बाड़मेर में युवाओं और नेताओं ने अपनी आवाज उठाने के लिए हजारों की संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि पिछले कई दिनों से इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी एवं ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर कई समितियां भी युवाओं द्वारा बनाई गई । बायतु से कॉन्ग्रेस विधायक हरीश चौधरी , पूर्व सांसद व भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ।
विधायक हरीश चौधरी ने सरकार से इस आरक्षण मामले में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की , वहीं कर्नल सोनाराम चौधरी ने प्रदर्शन में शामिल हुए हजारों की संख्या में युवाओं को हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया , और कर्नल सोनाराम चौधरी ने एसडीएम को ज्ञापन देने से मना करके कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही । उम्मेदाराम बेनीवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी युवाओं के सब्र का इंतजार ना करें और तत्काल ओबीसी वर्ग को न्याय दें।
ओबीसी आरक्षण प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा , और आरक्षण में 2018 में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की।
ओबीसी आरक्षण मामले में प्रदेश भर में बाड़मेर में हुए प्रदर्शन के चर्चा है , क्योंकि ओबीसी आरक्षण मामले में तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर ओबीसी समाज को न्याय दिलाने के लिए तैयार हुए।
विधायक हरीश चौधरी कांग्रेस विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओबीसी आरक्षण मामले को संज्ञान में लेने के लिए पत्र लिख चुके हैं ।
गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखा और ओबीसी आरक्षण मामले में हुए संशोधनों को वापिस लेने की मांग की।
आखिर क्या है ओबीसी आरक्षण मामला ? जानने के लिए यहां क्लिक करें ।