बजट से नाराज रविंद्र सिंह भाटी, बोले मेरे चुनाव लड़ने से कुछ लोगों को नाराजगी
शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बजट में शिव की उपेक्षा पर प्रतिक्रिया दी।
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सदन में कहां की अगर मैं चुनाव लड़ा तो कहीं बाहर से नहीं आया था बल्कि आप लोगों के बीच से ही जीत कर आया हूं।
अगर इस बात की नाराजगी सरकार के कुछ लोगों में है यह नाराजगी उनसे निकाले ना की उनके क्षेत्र के लोगों से।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सीमांत की क्षेत्र में अभाव में जी रहे लोगों की तरफ दयालुता के नजरिए से देखें और राहत पहुंचाने का काम करें।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उन्हें बजट में उनके क्षेत्र के पादरिया गांव में फ्लोराइड युक्त पानी से पीड़ित लोगों के लिए कुछ किया जाएगा, डीएनपी क्षेत्र के पीड़ित लोगों के लिए कुछ किया जाएगा।
लेकिन पूरे बजट में एक भी जगह शिव विधानसभा का नाम नहीं आया, सरकार प्रदेश की जनता को सशक्त करने की बात करती हैं लेकिन यह तब तक मुमकिन नहीं है जब तक सीमांत क्षेत्र की जनता को सरकार अनदेखा करती रहेगी।