बालों में दही लगाने से क्या होता हैं Dry hair pr dahi lgane se kya hota hain

News Bureau
3 Min Read

बालों में दही लगाने से क्या होता हैं Dry hair pr dahi lgane se kya hota hain 

बालों में दही लगाने से क्या होता हैं Dry hair pr dahi lgane se kya hota hain

रूखे बालों में दही लगाने का घरेलू उपाय, बालों पर दही लगाने के फायदे, बालों में दही लगाने के फायदे, बालों में दही लगाने से क्या होता हैं, Balo me dahi lgane ke fayde , Balo me dahi kyo lgate hain, Hair pe dahi kyo lgate Hain, Hair pe dahi kaise lgate hain , बालों में दही कैसे लगाते हैं, बालों पर दही लगाने का तरीका , बालों में दही कैसे लगाएं Balo me Dahi lgane ka tarika

आज हम बात करने वाले हैं कि रूखे बालों की देखभाल कैसे करें एवं बालों की रूखापन एवं डैंड्रफ समस्या से छुटकारा कैसे पाएं ?

दही बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है एवं दही बालों में लगाने से बाल मुलायम एवं चमकदार बनते हैं, इसके अलावा भी बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दही की मदद ली जा सकती हैं दही की मदद से आप प्राकृतिक तरीके से एवं सस्ते उपाय से बालों के रुखेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें किशमिश खाने के नुकसान kishmish khane ke kya nuksan hote Hain

बालों में दही कैसे लगाएं Balo me Dahi lgane ka tarika

  • बालों में दही लगाने लगाने के लिए आप पहले एक कटोरी में सामान्य दही ले लीजिए।
  • इसके बाद आप पहले अपने बालों को धोते हैं एवं इसके बाद दही को अच्छे से अपने बालों की जड़ों में लगाएं।
  • इसके बाद आप 30 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही रखें।
  • 30 मिनट के बाद आप सामान्य पानी से अपने बालों को धो लीजिए।
  • याद रखिए कि इस दौरान आपको कोई शैंपू का प्रयोग नहीं करना हैं।
  • एवं अगले दिन आप अच्छे से बालों को शैंपू से भी धो सकते हैं।

दही से बालों को कितने दिन तक धोना चाहिए ?

इसी तरीके से आप काम से कम दो सप्ताह तक बालों को दही से धोते रहे। हालांकि यह प्राकृतिक है इसलिए आपको शरीर को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा।

परिणाम

बालों में दही का इस्तेमाल करने के बाद आप बालों को मुलायम एवं स्वस्थ महसूस करेंगे एवं आपके बाल चमकदार भी दिखेंगे।

DISCLAIMER – हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी विभिन्न स्रोतों द्वारा प्राप्त हैं, कृपया उपयोग में लेने से पहले संबंधित विशेषज्ञाओं से सलाह जरूर लें।

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *