अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज
राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और संगरिया क्षेत्र के विधायक अभिमन्यु पुनिया के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है।
सेड़वा पुलिस थाने में मामला दर्ज करके बताया कि 30 नवंबर को सेड़वा में एक सभा के दौरान विधायक अभिमन्यु पुनिया ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत हैं, अधिकारी को ठोक दिया करो, फिर हम निपट लेंगे।
इस बयान के बाद आसूचना अधिकारी देरामाराम ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि यूथ कांग्रेस का झंडा और कांग्रेस का झंडा लेकर थाना, तहसील, एसडीएम, आईजी का घेराव करना पड़ा तो कांग्रेस का साथी पीछे नहीं हटेगा। हम लोग आपके साथ है और अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान साथी मजबूत हैं, अधिकारियों को ठोक लेंगे।