जो नेता भोंक रहे हैं उन्हें हैसियत दिखा दूंगा, मैं सब का हिसाब रखता हूं- हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मेरी पार्टी के खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में आने के बाद कुछ नेताओं के बयान आ रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो नेता 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरे दरवाजे पर आया था वही नेता भोंक रहा है। लेकिन मैं उन्हें अगले चुनावों में उनकी हैसियत दिखा दूंगा।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं सब नेताओं का हिसाब रखता हूं और समय आने पर सभी का हिसाब चुकाऊंगा।
यह भी पढ़ें वीर तेजाजी व हनुमान बेनीवाल पर बयान से नाराज जाट समाज और आरएलपी ने बुलाई बैठक
वोट नहीं हुए कम, विपक्ष एक हुआ- बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी के वोट कम नहीं हुए हैं लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों का राजस्थान एवं शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि खींवसर में बेनीवाल हार जाए और मैं हार गया।
हनुमान बेनीवाल ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के वोट एक जगह पड़े इसीलिए चुनाव हार गया, लेकिन आरएलपी के वोट तो बढ़े हैं इसलिए आरएलपी कमजोर नहीं हुई हैं।
मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
कनिका हारी थी उपचुनाव
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने पर खाली हुई सीट खींवसर में हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल थी और कनिका बेनीवाल को चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा टक्कर दे रहे थे।
चुनाव परिणाम में बीजेपी जीत गई और आरएलपी की कनिका बेनीवाल को 12000 से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव हराया।