ALWAR POLICE : 10 बिडी के बण्डल व 2 माचिस पैकेट के साथ युवक गिरफ्तार

News Bureau

ALWAR POLICE : 10 बिडी के बण्डल व 2 माचिस पैकेट के साथ युवक गिरफ्तार

पिछले महिने मुख बाधिर लड़की के मामले में सुर्खियों में रहने वाली अलवर पुलिस इन दिनों बहुत सजग दिख रही है ‌‌, दरअसल अलवर जिले में राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है , पुलिस ने गिरफ्तार युवक से 502 ब्रांड के 10 बिडीयो के बंडल एवं दो पैकेट माचिस के पाॅकेट तथा 20 मामा गुटका जब्त किए हैं। 

अलवर के पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि उनके द्वारा चलाई जा रही विशेष अभियान के दौरान श्रीमान लाल मीणा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के विजन में खेरली के थानाधिकारी रामकिशन द्वारा कार्रवाई करके युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पुलिस के अनुसार गुरुवार को युवक सरकारी स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचता हुआ पाया गया था एवं गिरफ्तार युवक महेश चन्द वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा की जाति प्रजापत निवासी समूची थाना क्षेत्र खेरली  हाल निवासी सेढका मठ थाना क्षेत्र खेरली ,  जिला अलवर को धारा 9/11 ( राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम व अधूम्रपानी व्यक्तियों के स्वास्थ्य अधिनियम 200 ) के तहत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा जारी नोटिस को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है , एवं सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि पुलिस अगर ऐसे ही कार्यवाही करती रहे , तो अपराध खत्म हो सकता हैं।

Alwar Police
Alwar Police

राजस्थान में 2023 में सत्ता प्राप्त करने के लिए नेताओं को अपनों से लड़ना जरूरी ?

अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के तस्करी के रोकथाम के चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह वह पुलिस थाना शिव द्वारा काश्मीर गांव में नाकाबंदी करके बांका राम पुत्र बालाराम जाति जाट को गिरफ्तार किया गया , आरोपी एक प्लास्टिक के कट्टे में अवैध डोडा लेकर पैदल कहीं जा रहा था , पुलिस ने आरोपी से आठ किलो डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया , आरोपी युवक बांकाराम स्वामी की ढाणी , झाक , बाड़मेर का निवासी बताया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team