अमित शाह गुरुवार को आएंगे जयपुर, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर लेंगे बैठक

News Bureau

अमित शाह गुरुवार को आएंगे जयपुर, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर लेंगे बैठक 

अक्टूबर की शुरुआत से पहले राजस्थान में चुनावी जमीन गर्म है, सितंबर में कई दिग्विजय नेता राजस्थान का दौरा करने वाले हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रधानमंत्री मोदी जयपुर आएंगे, लेकिन इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे।

अमित शाह के अचानक जयपुर की दौरे के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी का जायजा लेंगे एवं भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश मुख्यालय पर बैठक भी करेंगे।

25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा है एवं 25 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का भी समापन होगा, प्रधानमंत्री मोदी की रैली जयपुर रिंग रोड पर आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें राजस्थान से अलग होकर नया राज्य बनेगा मरूप्रदेश, कौन-कौन से जिले हो सकते हैं शामिल

भाजपा नेताओं की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि राजस्थान के प्रत्येक बुथ से 10 कार्यकर्ताओं को बुलाया जाए एवं राजस्थान में कुल 52000 बूथ हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 महीना में आठ बार राजस्थान आ चुके हैं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment